अमेरिका : हैकिंग कर ‘ए’ ग्रेड पाने वाले भारतवंशी छात्र को प्रोबेशन
न्यूयार्क, 3 जुलाई (आईएएनएस)| न्यूयार्क में पिछले वर्ष स्कूल का कम्प्यूटर हैक कर ‘ए’ ग्रेड पाने वाले भारतीय मूल के एक अनुत्तीर्ण छात्र को प्रोबेशन प्रदान कर प्रोफेसरों से माफी मांगने का निर्देश दिया गया है। लॉरेंस जर्नल वर्ल्ड की सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायाधीश ने वरुण एच सरजा (20) को 18 माह का प्रोबेशन प्रदान किया है। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि इस दौरान गलत व्यवहार पाए जाने पर छात्र को 18 माह कारावास की सजा दी जा सकती है।
सरजा ने पहचान चोरी और अवैध कम्प्यूटर गतिविधियों में शामिल होने का दोष स्वीकार किया था।
उसके खिलाफ शेष मामले रद्द कर दिए गए थे। सरजा के खिलाफ आपराधिक मामला नवंबर 2017 में दर्ज किया गया था।
कनसास विश्वविद्यालय में 2016-17 शिक्षा सत्र के दौरान इंजीनियरिंग की पढ़ाई में सरजा ने अपने अनुत्तीर्ण ग्रेड को बदलने के लिए परिसर के कई कंप्यूटरों को हैक किया था।
जांच में खुलासा हुआ था कि सरजा ने अपने लगभग सभी 10 ग्रेड बदल दिए थे और ऐसा करने के लिए शिक्षकों के पासवर्ड का उपयोग किया था।
सरजा ने प्रोबेशन को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह सभी संबंधित प्रोफेसरों से माफी मांग लेगा।