IANS

जलापूर्ति के मुद्दे पर झूठ बोल रहे केजरीवाल : भाजपा

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने हरियाणा द्वारा राष्ट्रीय राजधानी को पानी की आपूर्ति के मुद्दे पर मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘झूठा’ करार दिया। भाजपा ने कहा कि पड़ोसी राज्य प्रत्येक साल अधिक जल मुहैया करा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यहां मीडिया से कहा, केजरीवाल जी झूठे हैं। वह झूठ को इतने आत्मविश्वास के साथ कहते हैं कि लोगों को वह सच लगने लगता है।

सूचना के अधिकार के तहत हासिल एक जानकारी का हवाला देते हुए तिवारी ने कहा, हरियाणा सरकार हर साल दिल्ली को अधिक पानी दे रही है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 2015 में 5.09 लाख मिलियन लीटर और अगले वर्ष 5.46 लाख मिलियन लीटर पानी दिल्ली को दिया था। हरियाणा दिल्ली के हैदरपुर, इरादत नगर और बवाना जल उपचार संयंत्रों को पानी मुहैया कराता है।

दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले तिवारी ने कहा, 2017 में इन संयंत्रों ने हरियाणा से 5.57 लाख मिलियन लीटर और अप्रैल 2018 तक 1.59 लाख मिलियन लीटर पानी प्राप्त किया है।

भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से दिए गए आरटीआई जवाब से केजरीवाल के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा, दिल्ली में पानी की कमी टैंकर माफिया के साथ मिलकर आप सरकार द्वारा बनाई गई है।

उन्होंने कहा, केजरीवाल जी को दिल्ली के लोगों को यह बताना चाहिए कि टैंकर माफियाओं के पास कहां से पानी आ रहा है? वह किसे धोखा दे रहे हैं?

तिवारी ने बिजली उपभोक्ताओं पर फिक्स्ड चार्ज में वृद्धि के लिए भी केजरीवाल पर निशाना साधा।

तिवारी ने कहा, दिल्ली में पानी और बिजली संकट के लिए आप सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि उसके पास दृष्टिकोण का अभाव है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close