IANS

अराजकता खत्म करें : माकपा

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)| मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मंगलवार को ‘बच्चे उठाने वालों’ के नाम पर बढ़ रही हिंसा को लेकर चिंता जाहिर की। माकपा ने केंद्र व राज्य सरकारों से अराजकता को खत्म करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया। माकपा ने एक बयान में कहा, यह स्पष्ट है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें संवैधानिक रूप से अनिवार्य किए गए कानून और व्यवस्था के मानदंडों को नहीं कायम रख पा रही हैं।

इसमें कहा गया है, यह खुद निजी सेनाओं को प्रोत्साहन व संरक्षण देने का काम कर रही है, जो नफरत व हिंसा का माहौल बना रहे हैं, जिससे पूरे देश में बड़े स्तर पर उन्माद फैल रहा है।

इसमें कहा गया, महाराष्ट्र की स्तब्ध करने वाली घटना हमारे समाज में मानवता के गिरते स्तर को दिखा रही है, जो भाजपा सरकारों के संरक्षण में घटित हो रही हैं।

माकपा ने केंद्र व राज्य सरकारों से अराजकता की स्थिति को खत्म करने के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने का आग्रह किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close