एनटीआर की बायोपिक का हिस्सा बनना बड़ा सम्मान : जीशू सेनगुप्ता
मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता जीशू सेनगुप्ता ने कहा कि उनके लिए ‘एल. वी. प्रसाद जैसे दूरदर्शी शख्स का किरदार निभाना एक बड़े सम्मान की बात’ है। जीशू तेलुगू अभिनेता-फिल्म निर्माता व राजनेता एनटीआर पर आधारित फिल्म में प्रसाद के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए बांग्ला फिल्मों के अभिनेता दक्षिण सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कृष जगरलामुदी कर रहे हैं जिसमें विद्या बालन और राणा दग्गुबाती भी शामिल हैं।
निर्माता नौ जनवरी, 2019 को फिल्म रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसे बलय्या, साईं कोर्रापति और विष्णु इंदुरी ने प्रोड्यूस किया है।
जीशू ने एक बयान में कहा, एक महान दूरदर्शी एल.वी. प्रसाद का किरदार निभाना एक बड़ा सम्मान है। एक निर्माता के रूप में उनकी फिल्मों में यादगार संगीत के साथ नाटकीय पात्रों के बीच कमाल का रोमांस प्रदर्शित होता था।
उन्होंने कहा, दक्षिण सिनेमा उद्योग में यह मेरा डेब्यू है और इसे लेकर बहुत उत्साहित और साथ ही नर्वस भी हूं।