बैडमिंटन : प्रणॉय ने इंडोनेशिया ओपन में लिन डेन को हराया
जकार्ता, 3 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डेन को हराते हुए इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणॉय के अलावा समीर वर्मा भी अपना पहला मैच जीतने में सफल रहे।
प्रणॉय ने दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार डेन को 21-15, 9-21, 21-14 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना चीनी ताइपे के जु वेई वांग से होगा।
प्रणॉय ने डेन के खिलाफ अच्छी शुरूआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीता। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए अगला गेम 21-9 से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया।
प्रणॉय ने इसके बाद तीसरा और निर्णायक गेम 21-14 से जीतकर डेन को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
पुरुष एकल के ही अन्य मैच में समीर ने डेनमार्क के रासमुस गेम्के को 21-9, 12-21, 22-20 से हराया।
हालांकि महिला युगल में भारत को निराशा हाथ लगी। जक्कमपुडी मेघना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को इंडोनेशिया की अगाथा इमानुएला और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती की जोड़ी से 11-21,18-21 से हार का सामना करना पड़ा।