IANS

विंबलडन : प्लिसकोवा दूसरे दौर में

लंदन, 2 जुलाई (आईएएनएस)| वल्र्ड नंबर-8 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट, विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

प्लिस्कोवा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में ग्रेट ब्रिटेन की हैरिएट डार्ट को कड़े मुकाबले में 7-6 (7-2), 2-6, 6-1 से मात दी।

प्लिस्कोवा को यह मैच जीतने में दो घंटे छह मिनट का समय लगा। प्लिस्कोवा अगले दौर में वर्ल्ड नंबर-87 विक्टोरिया एजारेंका और वर्ल्ड नंबर-110 रूस की एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

पुरुष एकल वर्ग में अमेरिका के सैम क्वेरी ने आस्ट्रेलिया के जोर्डन थॉम्पसन को 6-2, 6-4, 6-3 से मात दी। अगले दौर में वह यूक्रेन के सर्जिये स्टाखोव्स्की से भिड़ेंगे जिन्होंने पुर्तगाल के जाओओ साउसा को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-3, 5-7, 1-6, 6-4 से हराकर बड़ी जीत हासिल की।

लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर भी कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे हैं। उन्होंने अमेरिका के माइकल ममोह को 7-5, 4-6, 7-6 (9-7), 3-6, 6-1 से मात दी।

अगले दौर में मुलर का सामना जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर से होगा। फिलिप ने रूस के इवजेनी डोनस्कोय को 6-2, 6-4, 7-5 से मात देकर दूसरे दौर का टिकट कटाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close