IANS

मानसरोवर यात्रा पर गई भारतीय महिला की नेपाल में मौत

काठमांडू, 2 जुलाई (आईएएनएस)| तिब्बत से कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटने के दौरान एक भारतीय महिला तीर्थयात्री की नेपाल के हुमला जिले के सिमिकोट में सोमवार को बीमार होने के कारण मौत हो गई।

मृतक की पहचान केरल की लीला महेंद्र नारायण (56) के रूप में हुई है। वह रविवार को सिमिकोट पहुंची थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नारायण की मौत उसके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने की वजह से हुई। उसका शव अभी भी सिमिकोट हवाईअड्डे पर रखा हुआ है, क्योंकि खराब मौसम की वजह से 31 जून से उड़ानें प्रभावित हैं।

हुमला नेपाल के सुदूर पश्चिम में स्थित है, यह नेपाल-चीन सीमा के करीब है। सैकड़ों की संख्या में भारतीय तीर्थयात्री हुमला के रास्ते नेपालगुंज होते हुए मानसरोवर पहुंचते हैं।

नागरिक उड्डयन कार्यालय के अनुसार, भारतीय पर्यटकों सहित करीब 400 यात्री सिमिकोट हवाईअड्डे पर फंसे हैं, जबकि 150 यात्री सिमिकोट की कोहिल्सा जांच चौकी पर फंसे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close