महिला हॉकी : 6 नेशन्स अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर टीम घोषित
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने 6 नेशन्स अंडर-23 टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए घोषित हुई इस टीम की कप्तानी प्रीति दूबे को सौंपी गई है, वहीं सलीमा तेते उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगी।
पुरुष जूनियर टीम की तरह ही महिला जूनियर टीम के लिए भी इस टूर्नामेंट का आयोजन बेल्जियम में 14 से 21 जुलाई तक होगा। एचआई ने पुरुष जूनियर टीम की घोषणा भी सोमवार को ही की।
इसमें महिला जूनियर टीम ब्रिटेन, बेल्जियम, कनाडा, आयरलैंड और नीदरलैंड्स के साथ पांच राउंड-रोबिन मैच खेलेगी और शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 21 जुलाई को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
भारतीय जूनियर महिला टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 14 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी।
जूनियर महिला टीम :
गोलकीपर : बिच्चु देवी खरीबम, खुशबू
डिफेंडर : नीलू दादिया, गगनदीप कौर, सलीमा तेते (उप-कप्तान), प्रियंका, सुमन देवी थोडुम, इशिका चौधरी
मिडफील्डर : करिश्मा यादव, महिमा चौधरी, ज्योती, मरियाना कुजुर, मनप्रीत कौर
फारवर्ड : प्रीति दूबे (कप्तान), लीलावती जया, मुमताज खान, संगीता कुमारी और लालरिंडकी