IANS

हॉकी : अंडर-23 6 नेशन्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर टीम घोषित

नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने सोमवार को आगामी अंडर-23 6 नेशन्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन बेल्जियम के एंटवेर्प में 14 जुलाई से 21 जुलाई तक होगा।

भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, ब्रिटेन, बेल्जियम, मलेशिया और नीदरलैंड्स के साथ पांच राउंड-रोबिन मैच खेलेगी।

इस राउंड-रोबिन चरण के अंत में शीर्ष पर काबिज रहने वाली दो टीमें 21 जुलाई को होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। अन्य टीमें क्लासिफिकेशन मैच खेलेंगी।

इस टूर्नामेंट के लिए घोषित भारत की 18 सदस्यीय जूनियर टीम की कप्तानी दिप्सान तिर्के करेंगे, वहीं हार्दिक सिंह उप-कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे।

जूनियर पुरुष हॉकी टीम :

गोलकीपर : पंकज कुमार राजक, प्रशांत कुमार चौहान

डिफेंडर : दिप्सान तिर्के, नीलम संजीप, प्रदीप सिंह, मंदीप मोर, सोमजीत, मोहम्मद फराज

मिडफील्डर : हार्दिक सिंह, धरमिंदर सिंह, राज कुमार पाल, विशाल अंटिल, रबिचंद्रन सिंह

फारवर्ड : शिलानंद लाकड़ा, अभिषेक, अभारण सुदेव, मोहम्मद राहील मोउसीन, मोहम्मद उमर

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close