IANS
मप्र : कर्ज में डूबे किसान ने खुदकुशी की
होशंगाबाद, 2 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में भारी कर्ज और फसल बर्बादी की वजह से एक किसान ने खुदकुशी कर ली। वहीं, राज्य सरकार के किसानों की हरसंभव मदद और शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने के वादे जारी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिपरिया थाने के गड़ाघाट निवासी ब्रजमोहन पटेल (40) ने रविवार रात को कीटनाशक पदार्थ पी लिया, उसे गंभीर हालत में पिपरिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार, ब्रजमोहन पर बैंक का लगभग चार लाख कर्ज था और फसल भी अच्छी नहीं हुई थी, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली।
पिपरिया के थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।