मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में लोपेज ओब्राडोर को बढ़त : एग्जिट पोल
मेक्सिको सिटी, 2 जुलाई (आईएएनएस)| एग्जिट पोल की माने तो मेक्सिको के राष्ट्रपति चुनाव में वामपंथी एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर को बढ़त मिलती नजर आ रही है। चुनाव के आधिकारिक नतीजे जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं।
परामेट्रिया के सर्वेक्षण के मुताबिक, मेक्सिको सिटी के पूर्व मेयर को 53 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।
बीबीसी के मुताबिक, सभी एग्जिट पोल में ओबराडोर को बढ़त मिलती दिखाई गई है।
देश में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार जोस एंटोनियो मेडे ने हार स्वीकारते हुए कहा है कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि लोपेज ओब्राडोर जीत गए हैं।
मेडे की इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरआई) देश में बीती शताब्दी से सत्ता में है।
बीबीसी के मुताबिक, देश में रविवार को हुए चुनावों का प्रचार कई दशकों में अब तक का प्रतिस्पर्धी प्रचार रहा। इस दौरान 130 राजनीतिक उम्मीदवारों की मौत हो गई जबकि कई पार्टी कार्यकर्ता मारे गए।