IANS

दूध और मर्सिडीज पर एकसमान कर नहीं हो सकता : मोदी

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यह कहते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की एक दर के सुझाव को खारिज कर दिया कि ‘मिल्क और मर्सिडीज पर कर की एक दर नहीं हो सकती।

‘ उन्होंने दावा किया कि अप्रत्यक्ष कर की यह नई प्रणाली भारतीय सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण है। समाचार पत्रिका स्वराज्य को दिए एक साक्षात्कार में मोदी ने कहा, यह बहुत आसान होगा कि कर की एक ही दर रखी जाए, लेकिन तब खाने के सामानों के लिए शून्य फीसदी कर की व्यवस्था नहीं हो सकेगी। क्या हम मिल्क (दूध) और मर्सिडीज के कर की दर एक ही रख सकते हैं?

प्रधानमंत्री ने एक ही जीएसटी दर के सुझाव के लिए कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, इसका अर्थ यह हुआ कि वे खाद्य सामग्री व अन्य सामानों को, जिन पर अभी पांच फीसदी कर लग रहा है, उन पर 18 फीसदी कर चाहते हैं।

जीएसटी के फायदों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अबतक 66 लाख उपक्रम पंजीकृत हुए थे, जबकि जीएसटी आने के बाद महज एक साल में 48 लाख नए उद्यम पंजीकृत हुए हैं। 350 करोड़ बीजक तैयार हुए और 11 करोड़ रिटर्न फाइल किए गए। उन्होंने पूछा, इन आकड़ों को देखते हुए क्या यह कहा जा सकता है कि जीएसटी बहुत जटिल है?

उन्होंने कहा कि आज देश में चेकपोस्ट खत्म हो चुके हैं और राज्यों की सीमाओं पर अब वाहनों की कतारें नहीं लगतीं।

मोदी ने कहा, न केवल ट्रक चालकों का कीमती समय बच रहा है, बल्कि लॉजिस्टिक सेक्टर फलफूल रहा है, जिससे देश की उत्पादकता बढ़ी है। क्या यह संभव होता अगर जीएसटी जटिल होता?

जीएसटी को भारतीय सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण बताते हुए मोदी ने कहा कि इतने बड़े पैमाने के सुधार में कई बार कड़ी मुश्किलें पेश आती हैं, लेकिन इन मुश्किलों की न केवल पहचान की गई, बल्कि उनका त्वरित उपचार भी किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close