IANS
अभिनेता रॉबिंस ट्रंप की आव्रजन नीतियों पर बिफरे
लॉस एंजलिस, 1 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता-निर्देशक टिम रॉबिंस ने अमेरिकी आव्रजन नीतियों और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ मुस्लिम बहुल देशों पर यात्रा पर रोक बरकरार रखने के सर्वोच्च न्यायालय के नए फैसले पर नाराजगी जाहिर की है।
वेरायटी डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, रॉबिंस ने शनिवार को कारलोवी वेरी फिल्म महोत्सव में कहा, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को अपमान के तौर पर याद रखा जाएगा।
समारोह में विश्व सिनेमा के सम्मान में बेहतरीन योगदान देने के लिए क्रिस्टल ग्लोब पाने वाले रॉबिंस हाल ही में ‘द न्यू कोलोस्सुस’ नामक नाटक में अभिनेताओं की टुकड़ी के साथ नजर आए थे।
यह नाटक सैकड़ों आव्रजकों की कहानियों से प्रेरित था, इसे स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के नीचे मंचित किया गया। माना जाता है कि स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी दुनिया के सताए लोगों का स्वागत करती है।