उप्र : मौसा-मौसी ने किशोरी को 3 लाख में बेचा, 7 लोग गिरफ्तार
देवरिया, 1 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। जनपद के थाना खुखुंद क्षेत्र में एक किशोरी को उसके मौसा-मौसी ने मात्र तीन लाख रुपये में बेच दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी के मौसा-मौसी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है।
थाना खुखुंदू पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरजेश चौहान की पत्नी गुलइची देवी ने तहरीर दी थी कि 24 जून को उनकी बेटी को तीन लाख रुपये में उनकी बहन और उसके पति ने मिलकर बेच दिया है। उनकी बेटी की उम्र 15 वर्ष है। वह सदर कोतवाली के मुहल्ला खोराराम निवासी महेश चौहान के घर शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहीं मौसा-मौसी और गांव के दो अन्य ने मिलकर किशोरी को तीन लाख रुपये में बेच दिया।
24 जून की सुबह किशोरी ने मां को फोन कर बताया कि वह सहारनपुर जिले में किसी युवक के साथ है। पुलिस ने मौसा-मौसी महेश चौहान, अमरावती और गांव के ही जयराम चौहान, विद्यावती देवी, सहारनपुर जिले के देवबंद के गोपाली के रवींद्र चौहान, प्रमिला और हरिद्वार (उत्तराखंड) के विनोद के खिलाफ अपहरण, मारपीट, दुष्कर्म, आपराधिक षड्यंत्र और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
सदर कोतवाल प्रभातेश श्रीवास्तव ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।