IANS

मेक्सिको : पत्रकार की गोली मारकर हत्या

मेक्सिको सिटी, 1 जुलाई (आईएएनएस)| मेक्सिको के क्विंटाना रो राज्य के एक बार में एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह का साल का यह आठवां हत्या का मामला है।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, जोस गुआडालूप चान जिब दक्षिणपूर्वी मेक्सिको के एक जाने माने पत्रकार थे। उन्होंने कई अखबारों में काम किया था और वर्तमान में प्लाया डेल कारमेन रिसॉर्ट शहर स्थित एक ऑनलाइन अखबार प्लाया न्यूज में अपराध संवाददाता के तौर पर काम कर रहे थे।

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि फेलिपे कारिलो प्यूटरे शहर में शुक्रवार की रात हुई हत्या के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है जिसमें यह भी पता किया जाएगा कि क्या हत्या चान जिब की पत्रकार के तौर पर कार्य से जुड़ी है या नहीं।

क्विंटाना रो राज्य के मानवाधिकार आयोग ने एक बयान जारी कर हत्या की निंदा की है और पत्रकार के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना जताई है।

आयोग ने कहा कि उसने समाचार मीडिया प्रतिनिधियों से पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं से संबद्ध मामलों को मेक्सिको की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी को देने के लिए संपर्क किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close