IANS
सियोल और प्योंगयांग के बीच समुद्री संपर्क बहाल
सियोल, 1 जुलाई (आईएएनएस)| उत्तर एवं दक्षिण कोरिया ने संबंध सुधार समझौते के तहत रविवार को समुद्री संचार को बहाल कर दिया। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 10 साल में यह पहली दफा है कि जब दोनों देशों के सैन्य बेड़े समुद्र में तनाव और टकराव को नजरअंदाज करने के लिए रोडियो द्वारा संपर्क करने में सक्षम होंगे।
योनपीओंग द्वीप के समीप दक्षिण कोरिया नौसेना के एक जहाज ने रविवार को पहला परीक्षण कॉल किया, जिसका जवाब उत्तर कोरियाई नौका द्वारा दिया गया।
इस महीने की शुरुआत में दक्षिण और उत्तर कोरिया के गश्ती जहाजों ने पहली बार संपर्क साधा था।