IANS
लोगों को संगीत में मौन का महत्व समझना चाहिए : सलीम मर्चेट
मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)| लोकप्रिय गायक व संगीतकार सलीम मर्चेट का मानना है कि संगीत ध्वनि और मौन का खूबसूरत संयोजन है और कई संगीतकारों को मौन का महत्व समझना चाहिए। ‘धूम’, ‘कृष’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड संगीत दे चुके सलीम ने आईएएनएस को बताया, जब बैकग्राउंड संगीत की बात आती है, तो यह समझना जरूरी है कि कहां संगीत नहीं देना है और कहा इसे रोक देना है।
उन्होंने कहा, हमारे सिनेमा में अगर बैकग्राउंड संगीत के वर्तमान परिदृश्य को देखे तो लोगों को संगीत में मौन का महत्व पता चलने के बाद यह और बेहतर हो जाएगा। मुझे लगता है कि यह इन दिनों नदारद है।