केरल का दिलीप विवाद : गणेश कुमार ने राजनेताओं, अभिनेत्रियों की निंदा की
तिरुवनंतपुरम, 30 जून (आईएएनएस)| अभिनेता से विधायक बने के.बी. गणेश कुमार ने फिल्म कलाकारों की संस्था ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी’ (एएमएमए या अम्मा) से राजनेताओं और चार अभिनेत्रियों के इस्तीफे की आलोचना की। गणेश कुमार का ऑडियो क्लिप शनिवार को सुर्खियों में छाया रहा। इस ऑडियो क्लिप में केरल के पठानपुरम से विधायक गणेश कुमार को राजनेताओं को ‘चर्चा में बने रहने का शौकीन समूह’ और चारों अभिनेत्रियों को ‘हमेशा समस्या उत्पन्न करने वाली’ कहते हुए सुना जा सकता है। इसमें गणेश कुमार एएमएमए के महासचिव एडावेला बाबू से बात कर रहे हैं।
ऑडियो क्लिप में कुमार बाबू को चुप्पी साधने की सलाह देते हैं, क्योंकि विधायक का मानना है कि दिलीप को एएमएमए से निलंबित करने की मांग का मामला कुछ दिनों में ठंडा पड़ जाएगा।
कुमार ने कहा है, ये चारों अभिनेत्रियां एएमएमए में न कभी सक्रिय रहीं और न अभिनय के क्षेत्र में। इन लोगों ने कभी भी एएमएमए के किसी शो में हिस्सा नहीं लिया और हमेशा मुसीबत खड़ी करने वालों में से हैं।
उन्होंने कहा, जहां तक राजनेताओं का सवाल है, उन्हें बस लोगों की निगाहों में बने रहने के लिए टीवी चैनलों को साउंड बाइट देने में दिलचस्पी है।
विधायक ने महासचिव से कहा, आप बस चुप्पी साधे रहें और कोई जवाब नहीं दें। मीडिया बवाल खड़ा करने के लिए है और उनकी खबरों में सिर्फ नकारात्मकता होती है।
कुमार ने कहा है कि एएमएमए कोई राजनीतिक निकाय नहीं हैं, बल्कि कलाकारों के कल्याण के लिए है और इसलिए जनता को भी बेवजह परेशान होने की जरूरत नहीं है।
अभिनेता दिलीप पर फरवरी, 2017 में एक मलयालम अभिनेत्री का अपहरण कराने का आरोप है। उन्हें पिछले साल एएमएमए से निकाल दिया गया था, लेकिन 24 जून को उनकी सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई, जिसके विरोध में सोमवार को अभिनेत्रियों- रीमा कलिंगल, रेम्या नम्बीसन और गीतू मोहनदास ने पीड़ित अभिनेत्री के साथ इस्तीफा दे दिया था।