जापान ने हेलो किट्टी से सजी बुलेट ट्रेन का अनावरण किया
टोक्यो, 30 जून (आईएएनएस)| जापान ने शनिवार को देश के प्रसिद्ध और आइकॉनिक कार्टून किरदार हेलो किट्टी से सजी हुई एक हाई स्पीड शिंकनसेन रेलगाड़ी का अनावरण किया। पश्चिम जापान रेलवे कंपनी के मुताबिक, इस 500 सीरीज बुलेट ट्रेन में गुलाबी और सफेद रंगों का इस्तेमाल किया गया है। यह बुलेट ट्रेन तीन महीने तक चलेगी और पर्यटक आकर्षण केंद्र फुकुओका और ओसाका शहरों के बीच एक दिन में दो चक्कर लगाएगी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, रेलगाड़ी का अनावरण शनिवार को हुआ और इसमें अंदर और बाहर दोनों जगहों पर बिल्ली के बच्चे की तस्वीरें लगी हुई है। रेलगाड़ी की सीटें, मार्ग, खिड़कियों और दरवाजों पर किरदार की विस्तृत छवियों और रंगों को प्रदर्शित किया गया है।
रेलगाड़ी के पहले डिब्बे में कोई सीट नहीं है और इसे जापान के क्षेत्रों को प्रदर्शित करने व यात्रियों को देश भर से उत्पादों और भोजन खरीदने की अनुमति देने के लिए डिजाइन किया गया है।