रेफरी को नेमार की हरकतों पर नजर रखना चाहिए : ग्वारडाडो
मास्को, 30 जून (आईएएनएस)| मेक्सिको के कप्तान आंद्रेस ग्वारडाडो ने कहा है कि फीफा और मैच रेफरी को ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार की बढ़ती फाउल पर नजर रखना चाहिए। मेक्सिको को फीफा विश्व के 21वें संस्करण में नॉकआउट मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ब्राजील से भिड़ना है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, हम सभी नेमार को जानते हैं। इस पर फैसला करना मेरे हाथ में नहीं है लेकिन रेफरी और फीफा के हाथ में हैं।
उन्होंने कहा, अब उनके पास वीएआर भी है और उन्हें नेमार के खेलने की शैली को भी देखना चाहिए। हम सब को पता है कि वह ज्यादा फाउल करते हैं।
ग्वारडाडो ने ब्राजील के साथ होने वाले नॉकआउट मुकाबले को लेकर कहा, हमने विश्व कप में कभी भी जर्मनी को नहीं हराया था लेकिन इस बार हमने यह कर दिया है।
उन्होंने कहा, हम यहां इतिहास रचने के लिए आए हैं और यह हमारे हाथ में है। इसके लिए हम अपना सबकुछ करेंगे क्योंकि सब को पता है कि जब मैच शुरू होता है तो आकंड़े कोई मायने नहीं रखते हैं।