IANS

ओलंपिक चैंपियन ओहुरौगु ने लिया संन्यास

लंदन, 30 जून (आईएएनएस)| बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली ब्रिटेन की महिला धावक क्रिस्टिन ओहुरौगु ने शनिवार को 34 साल की उम्र में एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया। बीबीसी के अनुसार, ओहुरौगु ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। इसके एक साल बाद ही उन्होंने ओसाका में विश्व चैंपियनशिप में खिताब अपने नाम किया था। वह 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक और 2013 में विश्व खिताब बरकरार रखने में सफल रही थी।

ओहुरौगु ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ‘आज ब्रिटिश चैंपियनशिप हुई है और मैं इसमें भाग नहीं ले सकती क्योंकि मेरा मानना है कि मेरे संन्यास लेने का यह सही समय है। पिछले सीजन के बाद मैं संन्यास लेने को तैयार नहीं थी, लेकिन चोट के कारण मुझे इस वर्ष संन्यास की घोषणा करनी पड़ी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close