IANS

एआईएफ ने 27 युवा नेतृत्वकर्ताओं को सम्मानित किया

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन (एआईएफ) ने भारत और अमेरिका से 27 युवा नेतृत्वकर्ताओं को एआईएफ की विलियम जे. क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया के तहत दस माह लंबी सेवा पूर्ण होने पर सम्मानित किया। इन युवा फैलोज ने भारत के 15 राज्यों में आजीविका, शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनजीओ को सहयोग करने के लिए अपने कौशल एवं संसाधनों का योगदान दिया। फैलोज ने भारत में अपने कार्यों के प्रमाण एवं झलकियाँ पेश कीं तथा जमीनी स्तर पर अपने कार्यों के प्रभाव के प्रदर्शन के लिए एक कला प्रदर्शनी लगाई।

समारोह के दौरान तीन वरिष्ठ फैलोज को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य लोगों में यूएसएड इंडिया के मिशन डायरेक्टर मार्क ए. व्हाईट, बेयरफुट कॉलेज इंटरनेशनल की सीईओ मेगन फॉलोन और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सीईओ निशांत पांडे शामिल थे।

विलियम जे. क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया परिणामजनक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित नेतृत्वकर्ताओं का विकास करने और सिविल सोसायटी को अधिक प्रभावशाली एवं सामथ्र्यवान बनाने में मदद करती है। इस फैलोशिप में अत्यधिक कुशल युवा प्रोफेशनल्स भारत में अग्रणी एनजीओ एवं सामाजिक उद्यमों के साथ मिलकर काम करते हैं, ताकि पुनरावृत्ति योग्य, स्केलेबल एवं सतत और प्रभावशाली प्रोजेक्टों को गति दी जा सके।

अमेरिका और भारत के 27 युवा लीडर्स ने एआईएफ की विलियम जे क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया के तहत आजीविकाए शिक्षा एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्रों में अपनी सेवा और प्रोजेक्ट पूरे किए।

पिछले 10 महीनों में भारत में 15 राज्यों में काम करने वाली एनजीओ में प्लेस किए गए ये अमेरिका के 19 फैलो तथा भारत के 8 फैलो ने ऐसे समाधान निर्मित करने के लिए अपने कौशल एवं संसाधनों का योगदान दिया जो पुनरावृत्तियोग्य स्केलेबल एवं सतत हों।

क्लिंटन फैलोज को बधाई देते हुए एआईएफ के कंट्री डायरेक्टर मैथ्यू जोसेफ ने कहा, जब भी एआईएफ क्लिंटन फैलोज भारत में फैलोशिप की यात्रा पूरी करते हैं, तब हमें बहुत खुशी मिलती है। टीमवर्क, ढ़ता एवं विनम्रता जैसे मूल्यों द्वारा वो सेवा करने के दौरान उनके सामने आई चुनौतियों को संबोधित करते हैं और अंतत: अपने संस्थानों में सकारात्मक एवं दीर्घकालिक परिवर्तन लाने में सफल होते हैं। इसके द्वारा एआईएफ क्लिंटन फैलोशिप फॉर सर्विस इन इंडिया दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सेवा-आधारित नेतृत्वकर्ता कार्यक्रमों में से एक बन गया है।

2001 में गुजरात में आए भूकंप के बाद पुनर्वास में सहयोग करने वाले फैलोज के पहले बैच से लेकर एआईएफ क्लिंटन फैलोशिप प्रोग्राम 452 फैलोज की सेवाएं 23 राज्यों में 202 एनजीओ और सामाजिक उद्यमों के साथ सुनिश्चित चुका है तथा यह भारत में सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए समर्पित सामूहिक बल एवं नियोजित नेटवर्क का प्रतिनिधित्व करता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close