विबंलडन : पहले मैच में फेडरर का सामना लाजोविक से
लंदन, 30 जून (आईएएनएस)| मौजूदा विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सोमवार से शुरू हो रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के अपने पहले मैच में डुसान लाजोविक के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे। फेडरर की कोशिश रिकार्ड नौवीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 36 साल के फेडरर को वर्ल्ड नंबर-2 होने के बाद भी इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय दी गई है। लाजोविक को मात देने के बाद वह आगे दो और क्रोएशियाई खिलाड़ियों से भिड़ सकते हैं।
वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के राफेल नडाल अपने पहले मैच में इजराइल के डुडी सेला से भिड़ेंगे। दो बार विबंलडन का खिताब जीतने वाले नडाल 2011 के बाद से इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे हैं।
वहीं महिला वर्ग में मौजूदा विजेता स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा का सामना पहले दौर में ग्रेट ब्रिटेन की नाओमी ब्रोअडी से होगा।
मुगुरुजा को वल्र्ड नंबर-1 रोमानिया की सिमोना हालेप, रूस की मारिया शारापोवा, आठवीं वरीय चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा के साथ एक भी समूह में रखा गया है।
वहीं बच्ची के जन्म के बाद वापसी कर रहीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स को टूर्नामेंट में 25वीं सीड मिली है। सात बार यह खिताब जीत चुकीं सेरेना अगर यह खिताब जीत लेती हैं तो उनके कुल ग्रैंड स्लैम की संख्या 24 हो जाएगी इसी के साथ वो आस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी मारगारेट कोर्ट की बराबरी कर लेंगी।