IANS

अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने ट्रंप की कोयला नीति पर तंज कसे

लॉस एंजेलिस, 30 जून (आईएएनएस)|कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर व मशहूर हॉलीवुड अभिनेता अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीति का मखौल उड़ाते हुए उनसे ‘कोयला उद्योग को बचाने के लिए’ अपनी अव्यावहारिक मंशा को छोड़ने का आग्रह किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, श्वार्जनेगर ने कोयला उद्योग को बचाने के लिए ट्रंप के प्रयासों को पर्यावरण को जहरीला बनाने के रूप में व्याख्या की है।

शवार्जनेगर ने कहा, अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए हास्यास्पद, पुरानी तकनीक को लाना बेवकूफी है। मेरा मतलब है कि अगली चीज आप क्या वापस लाने जा रहे हैं? फ्लॉपी डिस्क? फैक्स मशीन? बीनी बेबीज? बीपर्स? या ब्लॉकबस्टर? अगर आप ब्लॉकबस्टर को बचाने की कोशिश करते हैं तो फिर आगे क्या?

उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन का कोयला उद्योग को बचाने के लिए पुरानी नीति को अपनाना भविष्य की पीढ़ी के लिए खतरा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close