IANS

पहली मगही फिल्म ‘देवन मिसिर’ 6 जुलाई को रिलीज होगी

पटना, 30 जून (आईएएनएस)| मगही भाषाई लोगों को अब उनकी भाषा में फिल्म देखने का इंजतार खत्म होने वाला है। छह जुलाई को मगही भाषा में बनी पहली फिल्म ‘देवन मिसिर’ बिहार और झारखंड में एक साथ रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक मिथिलेश सिंह ने यहां शनिवार को बताया कि फिल्म को रिलीज करने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और छह जुलाई से फिल्म दिखाई जाएगी।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि टिकारी दरबार के हाजिर जवाबी हास्य सम्राट देवन मिसिर की कथा पर आधारित यह फिल्म लोगों को खूब हंसाएगी।

फिल्म ‘देवन मिसिर’ का निर्माण प्रयास सिनेमा पैंथर्स व श्री विकम एंटरटेंमेंट के बैनर तले किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग कोडरमा, गया और पटना के आकर्षक स्थलों पर की गई है और इसके सभी कलाकार बिहार के ही रहने वाले है, जो कहीं न कहीं रंगमंच से जुड़े हैं।

इस फिल्म में प्रवीण सप्पू, इंद्राणी तालुकदार, मनीष महिवाल, दीप श्रेष्ठ, उदय श्रीवास्तव, सुबंती बनर्जी, रूपा सिंह, अरविंद कुमार, बुल्लू कुमार, प्रीति सिन्हा, अनुपमा पांडेय, रूबी खातून, अजय मिंटू और सत्येंद्र संगीत नजर आएंगे।

सिंह ने बताया, फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन के साथ-साथ देवन मिसिर की कहानी को जीवंत बनाया गया है। यह पहली ऐसी बायोपिक भी होगी, जो ऐतिहासिक हास्य पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माण में आधुनिक तकनीक का सहारा लिया गया है, जो फिल्म की प्रस्तुति को खूबसूरत बनाया है। फिल्म में बिहार के लोकगीत एवं संस्कृति को बेहतरीन तरीके से पिरोया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close