वालमार्ट-फ्लिटकार्ट सौदे के खिलाफ 2 जुलाई को प्रदर्शन करेंगे व्यापारी
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)| वालमार्ट-फ्ल्पिकार्ट सौदे के विरोध में दो जुलाई को देशभर में व्यापारी लामबंद होंगे। कान्फेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने शुक्रवार को कहा कि सौदे को लेकर पूरे देश में करीब 1,000 जगहों पर 10 लाख से अधिक व्यापारी धरना-प्रदर्शन में जुटेंगे।
सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक संयुक्त बयान में कहा, कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने विगत वर्षो के दौरान कीमतों में लूट, भारी छूट और अन्य गलत तरीकों के जरिए ई-कॉमर्स मंच को भारी नुकसान पहुंचाया है।
उन्होंने कहा, वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदा खुदरा कारोबार को हथियाने की दिशा में एक कदम आगे साबित होगा।
व्यापारियों का संगठन इस सौदे को लेकर पहले ही भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग का दरवाजा खटखटा चुका है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो वे देश की अदालत में भी इस सौदे को चुनौती देंगे।