चीन में दोस्ताना मैच खेलेगी भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम
नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)| भारत की अंडर-16 फुटबाल टीम एएफसी चैम्पियनशिप में भाग लेने से पहले अगले महीने चीन, थाईलैंड और मलेशिया के खिलाफ कई दोस्ताना मैच खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, भारतीय टीम चीन में 10-12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी, जिसमें अडंर-16 राष्ट्रीय टीमों के खिलाफ सात मैच शामिल हैं।
मलेशिया में सितंबर से शुरू होने वाले एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप से पहले भारतीय टीम का यह आखिरी दौरा होगा।
कोच बिबियानो फर्नाडीस के नेतृत्व में टीम में शामिल 25 खिलाड़ी और सात सहायक कर्मचारी 30 जून को चीन के वेइनान शहर के लिए रवाना होंगे। वे चार देशों के फुटबाल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसमें उत्तर कोरिया, थाईलैंड और मेजबान चीन भाग लेगा।
बिबियानो फर्नाडीस ने कहा, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसे खिलाड़ी हैं। इनमें से कई लड़के अंडर-15 प्रतियोगिता से मेरे साथ हैं। हमने पिछले 14-16 महीनों से एएफसी अंडर-16 फाइनल के लिए तैयारी की है और मुझे खुशी है कि मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ विभिन्न परिस्थितियों में खेलने का मौका मिला।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत तीन जुलाई को मेजबान चीन के खिलाफ करेगी। इसके बाद उसका सामना पांच जुलाई को थाईलैंड और सात जुलाई को उत्तर कोरिया से होगा।