IANS

स्पेन के प्रशंसक को स्टेडियम में बास ड्रम बजाने की अनुमति

मास्को, 29 जून (आईएएनएस)| मनोलो के नाम से प्रसिद्ध स्पेन के पुराने फुटबाल प्रशंसक मैनुएल सासेरेस एटेसरो को फीफा विश्व कप के अंतिम-16 में मेजबान रूस के खिलाफ होने वाले मुकाबले में बास ड्रम को स्टेडियम में बजाने की अनुमति दी गई है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, 69 साल के प्रशंसक ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए मदद मांगी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि स्पेन को इस ड्रम की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और स्पेन के प्रधानमंत्री से भी मदद मांगी थी।

स्पेन की मीडिया ने भी मनोलो की और उनकी इस मांग को दूर दूर तक फैलाया। स्पेनिश समाचारपत्र मार्सा के पत्रकार ने इसके बाद फीफा से संपर्क किया और फीफा दो घंटे बाद ही इसे लेकर मान गया।

मनोलो ने ट्विटर पर लिखा, इस मदद के लिए आप सभी का शुक्रिया। हमने इसे कर दिया है।

मनोलो 1982 से ही अंतर्राष्ट्रीय मैचों में स्पेन के लिए ड्रम बजाते आ रहे हैं। लेकिन सुरक्षा स्थिति को देखते हुए उन्हें इस बार इसकी इजाजत नहीं दी गई थी।

उन्होंने इस विश्व कप में अब तक केवल एक बार पुर्तगाल के खिलाफ खेले गए मैच में ड्रम बजाया था जो मैच 3-3 से ड्रॉ रहा था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close