IANS
जापान में भूकंप से विश्व का सबसे शक्तिशाली सूक्ष्मदर्शी क्षतिग्रस्त
टोक्यो, 29 जून (आईएएनएस)| जापान के ओसाका क्षेत्र में 18 जून को आए शक्तिशाली भूकंप के कारण दुनिया का सबसे हाई रिजोल्यूशन वाली सूक्ष्मदर्शी क्षतिग्रस्त हो गई है। ओसाका यूनिवर्सिटी के शोध विभाग के निदेशक हिदेहीरो यसुदा ने कहा, अल्ट्रा-हाई वोल्टेज इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप (यूएचवीईएन) जो ओसाका यूनिवर्सिटी के एक शोध केंद्र का पूरा कमरा घेरता है, भूकंप के कारण उसके सर्किट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
यसुदा के अनुसार, तूफान से हुए नुकसान के कारण विभाग में शोध लगभग छह महीनों के लिए प्रभावित हो गया है।
भूकंप में पांच लोगों की मौत हुई थी।