IANS

फीफा विश्व कप में इंग्लैंड, बेल्जियम के लिए मुश्किल होगा नॉकआउट दौर : फेलानी

कैलिनिनग्राड (रूस), 29 जून (आईएएनएस)| बेल्जियम के डिफेंडर मारोउआने फेलानी ने कहा है कि फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का नॉक आउट चरण उनकी टीम और इंग्लैंड के लिए किसी भी लिहाज से आसान नहीं होने वाला है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक, बेल्जियम और इंग्लैंड ने अंतिम-16 में जगह बना ली है और वह क्रमश: जापान और कोलंबिया से भिड़ेंगे।

फेलानी ने यहां पत्रकारों से कहा, इंग्लैंड के खिलाफ मैच काफी मुश्किल था, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हम मैच जीतने में सफल रहे। नॉकआउट दौर में कोई भी कमजोर टीम नहीं है। मैं नहीं समक्षता की नॉक आउट दौर का पहला राउंड हमारे और इंग्लैंड के लिए आसान होने वाला है। वह कोलंबिया के रादामेल फाल्को से भिड़ेंगे। सभी जानते हैं कि वह पेनाल्टी स्पॉट से कितने खतरनाक हैं।

इंग्लैंड और बेल्जियम के बीच ग्रुप दौर के मैच में 51वें मिनट में गोल हुआ था। इस गोल को बेल्जियम के मिडफील्डर अदनान जानुजाज ने किया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close