पेंस का मध्य अमेरिकी देशों से अवैध प्रवासन खत्म करने का आग्रह
ग्वाटेमाला सिटी, 29 जून (आईएएनएस)| अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने मध्य अमेरिका देशों ग्वाटेमाला, होंडुरास, अल सल्वाडोर के नेताओं से कहा कि अमेरिका में होने वाला अवैध प्रवासन खत्म होना चाहिए। पेंस ने तीन मध्य अमेरिकी राष्ट्रों के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक के बाद कहा,जैसा कि मैंने उनके राष्ट्रपतियों से कहा कि यह पलायन खत्म होना चाहिए। यह हमारी सुरक्षा को खतरा है। जिस तरह हम आपकी सीमाओं व आपकी संप्रभुता का सम्मान करते है, हम जोर देते है कि आप हमारी सीमाओं का भी सम्मान करें।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मध्य अमेरिका का उत्तरी त्रिकोण दुनिया के सबसे खतरनाक इलाकों में से एक है और ज्यादातर प्रवासियों का ध्यान हिंसा व गरीबी से छुटकारा पाने के लिए अमेरिका में शरण पाने का होता है।
पेंस ने स्वीकार किया कि अमेरिका एक नए प्रवासी संकट का सामना कर रहा है और ज्यादातर प्रवासी अमेरिका में होंडुरास, सल्वाडोर व ग्वाटेमाला से पहुंच रहे हैं।