IANS

पोलैंड से हार स्वीकार करने के लिए कह दिया था : जापान कोच

वोल्गोग्राड (रूस), 29 जून (आईएएनएस)| जापान के मुख्य कोच अकीरा निशिनो ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपनी टीम को अंतिम ग्रुप मैच में पोलैंड के खिलाफ 0-1 की हार को मानने का आदेश दिया था।

उल्लेखनीय है कि ग्रुप-एच में गुरुवार रात को खेले गए मैच में जापान को पोलैंड ने 0-1 से हरा दिया।

इस हार के बावजूद हालांकि, अच्छी किस्मत लेकर चल रही जापान की टीम ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश हासिल कर लिया है।

कोलंबिया ने सेनेगल को 1-0 से हराकर अपने साथ विश्व कप से बाहर कर दिया और इससे जापान ने नॉक आउट में प्रवेश के द्वार साफ हो गए। ऐसे में हार के बावजूद भी जापान की टीम अगले चरण की ओर बढ़ गई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के खिलाफ मैच में पोलैंड के लिए जान बेडनारेर ने 59वें मिनट में गोल किया। यह गोल जापान को नॉक आउट से बाहर करने के लिए काफी था लेकिन सेनेगल के यैरी मीना ने 74वें मिनट में कोलंबिया के लिए जो गोल किया उसने जापान की किस्मत के दरनाजे खोल दिए।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कोच निशिनो ने कहा, यह मुश्किल फैसला था, क्योंकि सेनेगल के पास दूसरे मैच में स्कोर करने का मौका था। ऐसे में मैंने अपने खिलाड़ियों को पोलैंड के खिलाफ स्कोर को स्वीकार करने के लिए कहा। मैंने फैसला कर लिया था कि मैं इसी ग्रुप के दूसरे मैच के परिणाम पर निर्भर रहूंगा।

निशिनो ने कहा,मैं इससे खुश नहीं था, लेकिन विश्व कप में ऐसी चीजें होती हैं। इस प्रकार का फुटबाल भी होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close