IANS

सिएट यूटेटे : एल्वारो ने फाल्कंस को सेमीफाइनल में पहुंचाया

कोलकाता, 28 जून (आईएएनएस)| एल्वारो रोबेल्स मार्टिनेज ने गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आरपी-एसजी मावेरिक्स के हरमीत देसाई पर 2-1 की जीत के साथ फाल्कंस टीटीसी टीम को सिएट अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) लीग पावर्ड बाई केलॉग्स के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है।

फाल्कंस को दिन के पहले मुकाबला (महिला एकल) में 0-3 की हार मिली थी लेकिन स्पेन के एल्वारो ने हरमीत को 2-1 से हराते हुए अपनी टीम को बहुमूल्य दो अंक दिलाए। इसके साथ फाल्कंस के कुल 47 अंक हो गए हैं। वॉरियर्स टीटीसी के भी 47 अंक हैं लेकिन फाल्कंस ने वॉरियर्स (1) से अधिक तीन मैच जीते हैं।

अब अगर पांचवें और अंतिम मुकाबले में फाल्कंस कोई भी अंक नहीं हासिल कर पाते हैं, तब भी उनका सेमीफाइनल खेलना तय है। मावेरिक्स को महिला एकल मुकाबले में 3-0 की जीत मिली, जिसके दम पर वह 51 अंकों के साथ छह टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। दबंग स्मैशर्स (63) पहले स्थान पर हैं।

दिन के पहले महिला एकल मुकाबले फाल्कंस की सुतिर्था मुखर्जी और मावेरिक्स की सेबिन विंटर के बीच टक्कर हुई, जिसमें सेबिन ने 15 मिनट में 3-0 (11-10, 11-2, 11-5) से जीत दर्ज की।

इसके बाद एल्वारो ने हरमीत को 2-1 (11-8, 9-11, 11-8) से हराया और अपनी टीम के लिए अंतिम-4 दौर का टिकट कटा लिया। फाल्कंस अंतिम रूप से तालिका में किस स्थान पर रहेंगे, इसका फैसला इस मुकाबले की समाप्ति के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मावेरिक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं और फाल्कंस ने अपने लिए सेमीफाइनल का टिकट सुरक्षित करा लिया है।

छह टीमों की लीग स्तर से चार टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी। इन टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली टीम का सामना चौथे स्थान पर आने वाली टीम से होगा और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम का सामना तीसरे स्थान पर आने वाली टीम से भिड़ेगी।

कोलकाता में ही 29 और 30 जून को सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल एक जुलाई को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close