सपना पूरा कर भी टूर्नामेंट से बाहर होने की निराशा : द. कोरिया विंगर
एकातेरीनबर्ग (रूस), 28 जून (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के विंगर सोन ह्यूंग-मिन ने फीफा विश्व कप में जर्मनी के खिलाफ मिली जीत को सपने के सच होने जैसा बताया। ह्यूंग ने कहा कि उनकी टीम ने एक सपना पूरा किया, लेकिन इसके बावजूद भी विश्व कप से बाहर होने की निराशा टीम को है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप मैच 2-0 से जीतने वाली दक्षिण कोरिया की टीम के लिए यह सबसे कड़वी जीत साबित हुई है, क्योंकि इस मैच के साथ ही उसे विश्व कप से विदाई लेनी पड़ी। यह ग्रुप स्तर पर जीता गया उसका पहला मैच था।
ह्यूंग ने कहा, हमने विश्व चैम्पियन जर्मनी को हराया और आमतौर पर यह एक सपना है। हमें इस सपने को पूरा करने पर गौरवांन्वित टीम की तरह महसूस होना चाहिए। निश्चित तौर पर यह निराशाजनक है, क्योंकि हम ग्रुप स्तर पर ही हार गए। मुझे लगता है कि मैं इस जीत के बाद गर्व महसूस कर सकता हूं और हमें इस जीत पर गर्व होना चाहिए।
दक्षिण कोरिया के विंगर ह्यूंग ने कहा कि उन्हें अब अगले विश्व कप टूर्नामेंट के आगाज का इंतजार है। जर्मनी के खिलाफ मिली जीत उनके प्रशंसकों और टीम के खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ी जीत है।