उरुग्वे से भिड़ने को तैयार पुर्तगाल : ब्रूनो एलावेस
मॉस्को, 28 जून (आईएएनएस)| पुर्तगाल के सेंटर-बैक ब्रूनो एलावेस ने फीफा विश्व कप के नॉक आउट दौर में उरुग्वे के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में जीत का आत्मविश्वास जताया है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, द रेंजर्स क्लब के डिफेंडर ने कहा कि ग्रुप-एफ में जर्मनी के दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेले गए मैच को देखने के बाद यह पता चल गया है कि ग्रुप स्तर के मैच कितने मुश्किल रहे।
दक्षिण कोरिया ने बुधवार रात को एकातेरीनबर्ग स्टेडियम में खेले गए मैच में मौजूदा विजेता जापान को 2-0 से हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया।
एलावेस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुर्तगाल अपने अगले मैच में उरुग्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि पुर्तगाल ने दर्शा दिया है कि वह किसी भी टीम के लिए खिलाफ प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है।
पुर्तगाल के 36 वर्षीय खिलाड़ी एलावेस ने कहा कि उनके लिए रूस में विश्व कप टूर्नामेंट में शामिल होना ही एक जीत है।
ग्रुप-बी में दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉक आउट में प्रवेश करने वाली पुर्तगाल का सामना शनिवार को उरुग्वे से होगा। यह अंतिम-16 दौर में शनिवार का पहला मैच होगा।