मुंबई में जल्द खुलेगा टेबल टेनिस का ‘सेटर ऑफ एक्सिलेंस’
मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| द एक्सिलेंस इन लर्निंग एंड मैनेजमेंट ऑफ स्पोस्टर्स (ईएलएमएस) संगठन जल्द ही मुंबई के कांदीवली में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र में टेबल टेनिस के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ की स्थापना करने वाला है। ईएलएमएस की अध्यक्ष वीता दानी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ गुरुवार को आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वीस की उपस्थिति में वीता ने कहा, मुंबई में हमारे द्वारा टेबल टेनिस के लिए ‘एक्सिलेंस सेंटर’ की स्थापना हेतु समर्थन के लिए मैं महाराष्ट्र सरकार और साई की शुक्रगुजार हूं। हमारा लक्ष्य विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है और देश के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण देना है।
‘सेंटर ऑफ एक्सिलेंस’ का निर्माण 36,000 स्क्वायर फिट क्षेत्र में होगा। इसमें खेलने का क्षेत्र 15,000 स्क्वायर फिट होगा। बाकी बचा क्षेत्र खिलाड़ियों, कोचों और समर्थक स्टॉफ के निवास के लिए होगा।
भारत में यह अपने आप में पहला एक ऐसा केंद्र है, जो ईएलएमएस के सार्वजनिक निजी भागीदारी का नमूना है। इसका निर्माण महाराष्ट्र सरकार और साई की मदद से किया जा रहा है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसका संचालन अगले साल जून से शुरू हो जाएगा।