अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एंथनी कैनेडी ने सेवानिवृत्ति की घोषणा की
वाशिंगटन, 28 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एंथनी कैनेडी ने सेवानिवृति की घोषणा की है। कैनेडी के सेवानिवृत्ति के ऐलान से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पद पर नई नियुक्ति करेंगे।
द वाशिंगटन पोस्ट ने कैनेडी के बुधवार को दिए बयान के हवाले से कहा, सर्वोच्च न्यायालय में 30 साल और संघीय न्यायपालिका में 43 तक राष्ट्र की सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।
उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को कार्यालय में उनका अंतिम दिन होगा।
कैनेडी ने व्हाइट हाउस में आधे घंटे की बैठक के बाद अपने इस्तीफे का पत्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सौंप दिया।
न्यायामूर्ति कैनेडी ने ट्रंप को लिखा, इस पत्र के माध्यम से मुझे प्रत्येक मामले में संविधान और कानूनों के सर्वोत्तम तरीके को जानने, उनकी व्याख्या करने और बचाव करने का विशेषाधिकार देने के लिए मेरे प्रगाढ़ आभार को व्यक्त करने की अनुमति दें।
सीएनएन की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वह कैनेडी का सम्मान करते हैं।
उन्होंने कहा,वह सर्वोच्च न्यायालय के महान न्यायाधीशों में से एक हैं..वह एक ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने दूरदर्शिता के साथ काम किया।