IANS
पापुआ न्यू गिनाी में 18 साल बाद पोलियो का मामला उजागर
पोर्ट मोरेस्बी, 28 जून (आईएएनएस)| पापुआ न्यू गिनी में 18 साल बाद पोलियो का नया मामला सामने आया है। पापुआ न्यू गिनी को 18 साल पहले पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया था। देश में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद मोरोब, मैडांग और ईस्टर्न हाईलैंड्स तीन प्रांतों में पोलियो के वायरस की पुष्टि की गई।
स्वास्थ्य मंत्री पुका टेमू ने कहा कि देश में 13 महीने तक यह स्वास्थ्य आपातकाल रहेगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) का कहना है कि अप्रैल महीने में छह साल के बच्चे में पोलियो का वायरस पाया गया और इस तरह के संक्रमण के निशान समान समुदाय के स्वस्थ बच्चों में भी देखने को मिल रहे हैं।