IANS

रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए इंडोनेशिया संग समझौते को मंजूरी

नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में रेलगाड़ियों के आधुनिकीकरण, पटरियों और सुरंगों के रखरखाव समेत सूचना साझा करने के क्षेत्र में इंडोनेशिया के साथ समझौते को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, तकनीकी सहयोग के मुद्दे पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया। समझौता ज्ञापन पर 29 मई, 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे।

समझौता ज्ञापन में सूचनाओं का आदान-प्रदान, रेलगाड़ियों के आधुनिकीकरण के प्रौद्योगिकी, सिग्नल, संचार प्रणाली और रेलवे के संचालन, प्रबंधन और नियमन, अंतर मॉडल परिवहन, लॉजिस्टिक पार्क तथा माल-भाड़ा टर्मिनलों के विकास आदि शामिल हैं।

भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौते में निर्माण तथा ट्रैक, पुल, सुरंग, ओवर हेड बिजलीकरण तथा बिजली आपूर्ति प्रणालियों सहित निर्धारित अवसंरचना के लिए रख-रखाव आदि भी शामिल हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close