जोमैटो 25 नए शहरों में कारोबार शुरू करेगा
नई दिल्ली, 27 जून (आईएएनएस)| भोजन का आर्डर देने वाले एप जोमैटो ने बुधवार को कहा कि उसने देश के 25 नए शहरों में अपनी रेस्तरां समीक्षा और रेटिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया है। इस तरह जोमैटो की सुविधा वाले शहरों की संख्या 63 हो गई है। जोमैटो की सेवाओं की शुरुआत वाले नए शहरों में तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा, रायपुर, मदुरै, जोधपुर, त्रिशूर, अजमेर, मनाली, आलप्पुझा, गोरखपुर, ऊटी, कोटा, मणिपाल, धर्मशाला, जम्मू, हरिद्वार, जालंधर, ऋषिकेश, मसूरी, उडुपी, कटक, शिमला, पालघाट, पुष्कर और श्रीनगर शामिल हैं।
जोमैटो के लिस्टिग बिजनेस के ग्लोबल हेड ओयटुन कलापोवर ने कहा, भारत हमारा सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाला बाजार बना हुआ है और हम देश के भीतर अपना विस्तार करना जारी रखेंगे। हम जोमैटो को और अधिक शहरों में ले जाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं, जिससे रेस्तरां उद्योग के विकास को सक्षम बनाया जाए और हमारे ग्राहकों को बेहतर भोजन चुनने का विकल्प मिले।
जोमैटो ने मई 2015 में ऑनलाइन ऑर्डर व फूड डिलिवरी की सुविधा लांच की थी। वैश्विक तौर पर जोमैटो 24 देशों में मौजूद है और हर महीने 5 करोड़ से ज्यादा उपयोगकर्ताओं को सेवा देता है।