IANS

एप्पल की नई डिवाइस में बगैर तार के चार्ज होगा आईफोन

सैन फ्रैंसिस्को, 27 जून (आईएएनएस)| बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है। निक्की एशियन रिव्यू की रपट के अनुसार, इस साल के अंत तक यह उत्पाद बाजार में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि इसमें परिवर्तन के कारण समय सीमा बदल भी सकती है। रपट में योजना से परिचित उद्योग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

यह एप्पल द्वारा पिछले साल लाए गए बहुप्रत्याशित एयरपावर वायरलेस चार्जिग मैट की अगली कड़ी होगी।

‘एनगैजट’ की हालिया रपट के अनुसार, एप्पल के एयरपावर चार्जिग पैड के सितंबर में रिलीज होने की संभावना बन सकती है, क्योंकि कंपनी हर साल मुख्य रूप से इस समय नया आईफोन माडॅल की घोषणा करती है।

हालांकि एप्पल ने निक्की एशियन रिव्यू के आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की।

पिछले साल कुपरटिनो मुख्यालय वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वह आईफोन-आठ रेंज के फोन व अन्य मॉडल में बगैर तार के चार्जिग की क्षमता होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close