आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने नकारी फर्जी 12 मल्टी स्टेट कम्पनियों पर अपील की बात
बैठक में धन के लेन देन करने वाली कंपनियों पर रोक लगाने के संबंधी चर्चा हुई थी
उत्तराखंड में सोमवार 25 जून, 2018 को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टेट लेवल को-आपरेटिव कमेटी की बैठक के बाद भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 12 मल्टी स्टेट कम्पनियों से लेनदेन न किए जाने की अपील की बात कही गई थी।
इस पर अब आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सुब्रत दास ने इस पर आपत्ति जताते हुए बताया है कि आरबीआई द्वारा इस तरह की कोई अपील जारी नहीं की गई है।
आरबीआई की प्रेस नोट में त्रुटिवश कंपनियों के नामों का उल्लेख किया गया था। बैठक में अनधिकृत रूप से लेन देन करने वाली कंपनियों पर रोक लगाने संबंधी सामान्य चर्चा हुई थी।
फर्जी मल्टी स्टेट कम्पनियों की लिस्ट –
उत्तराखंड ग्रामीण मुस्लिम फंड ट्रस्ट,
आराध्या कंज्यूमर सेल्स रिलायंस कोआपरेटिव बैंक,
जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी,
धेनु एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी,
एवरग्रीन एग्रो मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोआप सोसाइटी,
यूनाइटेड एग्रो लाइफ इंडिया लिमिटेड,
क्वालिटी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड,
ग्लोबल ग्रामर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड,
इजी गोल्ड स्टोर, ग्लोबलटेक फाइनान्स,
सोशल म्यूच्यूअल बेनिफिट कंपनी लिमिटेड
ताज इंटरनेशनल रियल टेक