Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

इन्वेस्टर्स समिट की मदद से वैश्विक उद्योग जगत में चमकेगा उत्तराखंड का नाम

टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी में निवेश पर दिया जाएगा ज़ोर

उत्तराखंड में अक्टूबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में पनामा और सिंगापुर देशों से बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे।

इन देशों के उद्योगपति उत्तराखंड में पूंजी निवेश के लिए उत्सुक हैं। उत्तराखंड से मास्टर ट्रेनर इन देशों में जाकर पर्यटन, आईटी , नगरीय प्रबंधन आदि में कौशल विकास का प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण लेने के बाद उत्तराखंड आकर कौशल विकास का प्रशिक्षण देंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मिलने आए पनामा में भारतीय राजदूत रवि थापर और सिंगापुर के भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने यह जानकारी दी।

बुधवार को सचिवालय में मिलने आए राजदूतों से मुख्य सचिव ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पनामा और सिंगापुर के पूंजी निवेशकों से वार्ता की जाएगी। उत्तराखंड में उपलब्ध सिंगल विंडो सिस्टम और इज ऑफ डूइंग बिजनेस के बारे में बताया जाएगा।

मसूरी में 70 एकड़ में हॉस्पिटैलिटी यूनिवर्सिटी, ऋषिकेश में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, औली में विंटर गेम्स, टिहरी में वाटर स्पोर्ट्स और गढ़वाल और कुमाऊं के प्रमुख पर्यटन स्थलों में होम स्टे का खाका तैयार कर लिया गया है। पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी, डाॅ. भूपिंदर कौर औलख, आर.मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, एमडी सिडकुल सौजन्या, अपर सचिव आर.राजेश कुमार मौजूद थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close