IANS

मलेशिया : पूर्व प्रधानमंत्री नजीब के परिसरों से नकदी, लक्जरी सामान जब्त

कुआलालम्पुर, 27 जून (आईएएनएस)| मलेशियाई सामरिक विकास कंपनी, 1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद (1एमजीबी) से जुड़ी जांच के संबंध में पुलिस ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के परिसरों से 22.6 करोड़ डॉलर की नकदी और 27.3 करोड़ डॉलर मूल्य के लक्जरी सामान जब्त किए हैं। वाणिज्यिक अपराध जांच विभाग के प्रमुख अमर सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि परिसरों से सोने से भरे 25 बैग, 12,000 आभूषण, 567 लक्जरी हैंडबैग, 423 घड़ियां और 234 सनग्लासेस के अलावा अबतक 26 मुद्राओं में मिली नकदी जब्त की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह जब्ती छह परिसरों -पूर्व प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास और पुत्रजया स्थित कार्यालय, कुआलालम्पुर के तीन लक्जरी अपार्टमेंट और नजीब के निजी घर- से हुई है।

1मलेशिया डेवलपमेंट बरहाद एक मलेशियाई सामरिक विकास कंपनी है, जिसका पूर्ण स्वामित्व वित्त मंत्रालय के हाथ में है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close