IANS

जीवन का मुख्य उद्देश्य कड़ी मेहनत करना : बॉबी

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)| चार वर्ष बाद सलमान खान अभिनीत ‘रेस 3’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे बॉबी देओल ने कहा है कि उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य कड़ी मेहनत करना और अच्छी परियोजनाएं करना है। ‘रेस 3’ ने 15 जून को रिलीज के बाद से बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की। रेमो डीसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ने अपने पहले दिन 29.17 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि ‘रेस 3’ की सफलता से उन्हें और फिल्में मिलेंगी? इस पर बॉबी ने आईएएनएस को बताया, यह जीवन में मेरा मुख्य उद्देश्य है, कड़ी मेहनत करना और अच्छी परियोजनाएं पाना। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं लीड रोल में हूं या नहीं।

बॉबी (49) ने कहा कि वह अच्छे विषयों के साथ फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, मैं अच्छी भूमिकाओं को निभाने के लिए उत्सुक हूं और कुछ अच्छी चीजों का हिस्सा बनना चाहता हूं।

‘बरसात’ फिल्म के अभिनेता विशेष रूप से मारधाड़ से भरपूर फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा, मुझे एक्शन फिल्म पसंद है। मैं अभी बहुत-सी कॉमेडी कर रहा हूं, इसलिए कुछ एक्शन करना चाहता हूं और मुझे अच्छी पटकथाएं मिलने की उम्मीद है।

अगली फिल्म में ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ लह अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close