ब्रिजटाउन : 4 विकेट से जीत कर श्रीलंका ने सीरीज में बराबरी की
ब्रिजटाउन, 27 जून (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 63 रनों की दरकरा थी, जिसे उसने चौथे दिन हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी और दूसरा मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुआ था। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर श्रीलंका ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया।
चौथे दिन अपनी दूसरी पारी खेलने उतरे श्रीलंका को तीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज दिलरुवान परेरा (नाबाद 23) और कुसल मेंडिस (25) एक भी रन नहीं जोड़ पाए थे और 81 के ही स्कोर पर जेसन होल्डर ने मेंडिस को पवेलियन भेजकर टीम को दिन का पहला झटका दिया।
इसके बाद, दिलरुवान ने कुसल परेरा (नाबाद 28) के साथ मिलकर बिना कोई और विकेट गंवाए 63 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं केमार रोच ने एक विकेट हासिल किया।