IANS

दक्षिण सूडान में बांग्लादेशी शांति सैनिक की हमले में मौत

संयुक्त राष्ट्र, 27 जून (आईएएनएस)| दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए काम कर रहे एक बांग्लादेशी अधिकारी की राहत कार्य में लगे काफिले पर हुए हमले में मौत हो गई।

गृह युद्ध से जूझ रहे दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) की प्रवक्ता फ्रैंसेस्का मोल्ड ने एक बयान में कहा कि मंगलवार को एक अज्ञात बंदूकधारी ने लेफ्टिनेंट अशरफ सिद्दीकी को गोली मार दी जिसके तुरंत बाद ही उनकी मौत हो गई।

बयान में कहा गया कि सिद्दीकी, जो यूएनएमआईएसएस के साथ बांग्लादेशी सैन्य संपर्क अधिकारी थे, मध्य इक्वेटेरियन क्षेत्र में मानवीय सहायता काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे।

हमले के दौरान काफिले की सुरक्षा नेपाली शांति सैनिक कर रहे थे, जब उन्होंने जवाबी फायरिंग की तो हमलावर भागकर जंगल में चले गए।

दक्षिण सूडान 2013 से ही गृह युद्ध की मार झेल रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने न्यूयॉर्क में कहा कि गुटेरेस ने हमले की निंदा की है और शांति सैनिक की मौत पर गहरा दुख जताया है।

यूएनआईएमआईएसएस के प्रमुख व गुटेरेस के विशेष प्रतिनिधि डेविड शियरर ने कहा, यह बेहद दुखद है कि उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने और दूसरों की जिंदगी की रक्षा के दौरान हिंसा के इस भयावह कृत्य में अपनी जिंदगी खो दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close