अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से मुलाकात की
काबुल, 26 जून (आईएएनएस)| अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने यहां ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की और अफगानिस्तान में आतंकवाद, युद्ध के हालात जैसे मुद्दों सहित पारस्परिक हितों से संबंधित मामलों पर विचार साझा किए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति आवास की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि बैठक में अफगान सरकार और तालिबान के बीच हालिया युद्धविराम जिसे 17 जून को तालिबान ने खत्म किया और सरकार द्वारा इसे बढ़ाने को लेकर किए जा रहे प्रयास के बारे में भी चर्चा की गई।
बयान में ब्रिटिश विदेश मंत्री के हवाले से कहा गया, ब्रिटेन अफगान सरकार और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुए हालिया अंतरिम युद्धविराम का स्वागत करता है और हम अफगानिस्तान की जनता और सरकार के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।
बयान के मुताबिक, जॉनसन ने बैठक में कहा कि अफगानिस्तान के लोगों को ब्रिटेन सैन्य और असैन्य सहयोग देना जारी रखेगा।