शाहरुख को दर्शकों का मनोरंजन करते रहने की उम्मीद
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)| सुपरस्टार शाहरुख खान के बॉलीवुड में 26 वर्ष पूरे हो गए हैं। शाहरुख को उम्मीद है कि उन्होंने अपने करियर के दौरान लोगों का दिल जीता है।
शाहरुख ने छोटे पर्दे पर काम करने के बाद फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी।
शाहरुख ने सोमवार को ट्वीट कर कहा,प्यार, खुशी, उदासी, नृत्य, गिरना और उड़ने की भावना जता रहा हूं।
उन्होंने कहा,आशा है कि मैंने आपके दिल को कहीं न कहीं छुआ होगा और उम्मीद करता हूं कि उम्रभर यह करता रहूंगा।
शाहरुख को ‘डर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘स्वदेश’, ‘चक दे इंडिया’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
हालांकि, उनकी पिछली कुछ फिल्में ‘फैन’, ‘दिलवाले’, ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
फिलहाल, वह अपनी अगली फिल्म ‘जीरो’ पर काम कर रहे हैं और इसे लेकर उत्साहित हैं।