IANS

एआईआईबी भारत में 10 करोड़ डॉलर निवेश करेगा

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)| बीजिंग स्थित एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) ने सोमवार को भारत के राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना निधि (एनआईआईएफ) में 10 करोड़ डॉलर निवेश करने की घोषणा की।

इस रकम का इस्तेमाल भारत में विभिन्न विकास परियोजनाओं में किया जाएगा और यह एनआईआईएफ के कोष के प्रथम चरण के लिए होगा और एआईआईबी दूसरे व अंतिम चरण के लिए भी 10 करोड़ डॉलर की राशि पर विचार कर रहा है।

एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, एआईआईबी भारत में कुल 20 करोड़ डॉलर निवेश करने को प्रतिबद्ध है।

एनआईआईएफ एक सहयोगी निवेश मंच है, जिसके माध्यम से वाणिज्यिक रूप से व्यावहारिक भारत की बुनियादी अवसंरचना से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश करने के इच्छुक विदेशी व घरेलू निवेशक निवेश करते हैं।

एआईआईबी के उपाध्यक्ष और मुख्य निवेश अधिकारी डी. जे. पांडियन ने कहा, एनआईआईएफ में हमारे निवेश से भारत सरकार को मदद करने और अवसंरचना में निवेश को प्रोत्साहित करने और विकास के लिए निजी पूंजी की व्यवस्था करने की दिशा में एआईआईबी की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।

एआईआईबी के निवेश कारोबार के महानिदेशक, डोंग-इक ली ने कहा कि एनआईआईएफ उप-निधियों की एक विविधरंगी रेंज तक पहुंच सुलभ कराएगा और पूंजी आकर्षित करने में एक गुणात्मक प्रभाव पैदा करेगा।

उल्लेखनीय है कि 4.4 अरब डॉलर की कुल परियोजना पोर्टफोलियो के साथ भारत एआईआईबी की स्थापना से लेकर अबतक इस बैंक से सर्वाधिक ऋण लेने वाला देश है। बैंक की स्थापना ढाई साल पहले हुई थी।

यूरोप, उत्तर अमेरिका, पूर्व अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित कुल 86 सदस्यीय इस बैंक की लगभग 75 प्रतिशत पूंजी एशिया से है।

उल्लेखनीय है कि एआईआईबी की तीसरी वार्षिक बैठक सोमवार को मुंबई में शुरू हुई, जो अवसंरचना के साथ ही नवाचार और सहयोग पर केंद्रित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close